ट्रक चालक से चंबा जिला पुलिस ने गश्त के दौरान भुक्की पकड़ी

पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ करने में जुटी

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): चंबा-पठानकोट एन.एच. मार्ग पर पुलिस ने नशे की खेप सहित एक ट्रक चालक को रंगे हाथ धर दबौचा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है।
जिला चंबा की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत यह केस दर्ज करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पौने 8 बजे बनीखेत पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी।
उसी दौरान एक ट्रक नंबर HP-12G-6659 पठानकोट की ओर से आया। इस पुलिस दल ने उक्त ट्रक को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक के भीतर 1 किला 642 ग्राम भुक्की की खेप पकड़ी।
पुलिस ने ट्रक चालक देवराज (42)निवासी पंजेरा तहसील नालागढ के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि धरे गए आरोपी ट्रक चालक से इस मामले से संबन्धित जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
ये भी पढ़ें:
. इन परिवारों के लिए यह दिवाली रही मनहूस।
crime दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने पीड़ित युवती पिता संग पहुंची पुलिस थाना