पांगी घाटी में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त दो लोग घायल

घायलों को पांगी के किलाड़ अस्पताल से कुल्लू रेफर किया

यहां सड़क निर्माण के कार्य के दौरान पेश आया हादसा

पांगी, 8 सितंबर (किशन चंद राणा): पांगी घाटी में सड़क निर्माण कार्य में जुटी एक जे.सी.बी. मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांगी (किलाड़) पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए कुल्लू रैफर कर दिया गया।
पांगी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी

पांगी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी

जानकारी के अनुसार बुधवार को यह घटना जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी के टटण गांव में उस समय घटी जब सड़क निर्माण में यह मशीन जुटी हुई थी। घायलों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव चस्क और राम सिंह पुत्र हरीनाथ निवासी गांव टटण के रूप में हुई है।

 

सुरेंद्र कुमार जेसीबी मशीन का ऑपरेटर है तो राम सिंह हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था। बुधवार दोपहर के समय जब दोनों सड़क के कार्य को मशीन के माध्यम से अंजाम देने में जुटे हुए थे तो उसी दौरान जेसीबी निर्माण स्थल से नीचे पलट गई। मशीन पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
उधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और उसने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया।

 

जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पांगी में जेसीबी पलटने से दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही को अंजाम दे रही है।
ये भी पढ़ें- 5000 की दूरी महज इसके माध्यम से तय की।