मिंजर मेला सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक- पवन नैयर
चंबा, 25 जुलाई (विनोद): अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का पारंपरिक रस्मों के साथ शुभारंभ हो गया। सदर विधायक पवन नैयर ने मिंजर ध्वज फहरा कर शुभारंभ किया। इस दौरान लोक गायक अजीत भट्ट एवं उनके साथी कलाकारों ने चंबा का प्रसिद्ध लोक गायन कुंजड़ी मल्हार प्रस्तुत किया।
विधायक पवन नैयर ने जिला वासियों को ऐतिहासिक मिंजर मेले की शुभकामनाएं देते हुए मिर्जा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रियासत काल से ये परिवार भगवान श्री रघुनाथ जी को मिंजर अर्पित करता आया है। उन्होंने ये भी कहा कि यह परंपरा आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल है।
पवन नैयर ने कह कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मिंजर मेले का आयोजन इस बार सीमित तौर पर ही किया जा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित बनाते हुए सभी शुभारंभ की रस्मों में श्री लक्ष्मी नारायण, भगवान रघुवीर तथा हरि राय मंदिर और देवी -देवताओं को भी मिंजर अर्पित की गई है।
ये भी पढ़े पंचायत प्रतिनिधियों व टास्क फोर्स की आई बारी।