फिल्मी अंदाज से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ दुष्कर्म आरोपी बालक

फिल्मी अंदाज से भागा आरोपी दुष्कर्म के मामले में है आरोपी

चंबा, 22 जुलाई (विनोद): फिल्मी अंदाज में नाबालिग दुष्कर्म आरोपी भाग जिस वजह से ऊना पुलिस के जवानों की नौकरी पर तलवार लटक गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि छोटी उम्र में ही इस लड़के ने जहां कुछ माह पूर्व दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया तो अब पुलिस को चकमा देकर फरार होकर सब को  सकते में डाल दिया। 
जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह ऊना में रह रहें इस युवक को दुष्कर्म में मामले को लेकर चंबा अदालत में होने वाली पेशी के लिए पुलिस चंबा लाई थी और बुधवार को वह चंबा के सैनिक परिधि गृह कसाकड़ा में रुकी थी।
बुधवार को आरोपी नाबालिग शौच करने के बहाने सैनिक परिधि गृह के बाथरूम में गया और वहां से खिड़की के रास्ते भाग गया। उधर काफी समय तब जब उक्त बालक शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मियों ने जब बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
फिल्मी अंदाज से भागे दूष्कर्म आरोपी बालक को सीसी टीवी में तलाशती पुलिस।फोटो चंबा की आवाज

फिल्मी अंदाज से भागे दूष्कर्म आरोपी बालक को सीसी टीवी में तलाशती पुलिस।                            फोटो चंबा की आवाज

ऊना के पुलिस कर्मियों ने इस बारे में तुरंत पुलिस थाना चंबा के साथ संपर्क कर फिल्मी अंदाज की घटी इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर चंबा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंबा शहर के प्रत्येक उस संभावित जगह पर छापामारी की जहां फरार आरोपी बालक के मिलने की संभावना थी लेकिन पूरा दिन भर चले इस अभियान को कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने प्रत्येक बस में जाकर उनकी तलाश की तो चंबा के बस अड्डे को भी खंगाला। यही नहीं पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज के माध्यम से भी फरार बालक को तलाशने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार अब जिला पुलिस इस आरोपी बालक का पता लगाने के आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए इस दुष्कर्म आरोपी बालक को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
लोगों का कहना है कि अब तक सिर्फ फिल्मों में ही इस तरह से भागने के दृश्य देखने को मिली है लेकिन फिल्मी अंदाज से पहली बार जिला चंबा में किसी नाबालिक के भागने का अपने आप में यह पहला मामला है।

ये भी पढें