जवान द्वारा फंदा लगाकर आत्म हत्या

सीआईएसएफ के जवान ने अपने क्वाटर में दिया अंजाम

चंबा, 3 जुलाई (विनोद): चम्बा में एक जवान द्वारा फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया।
पुलिस आत्म हत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
मृतक की पहचान एन.एच.पी.सी. चमेरा-2 जलविद्युत परियोजना में तैनात सी.आई.एस.एफ.जवान अजीत पाटिल निवासी गांव मालवारी डाकघर शिवारे जिला कोहलापुर महाराष्ट्र के रूप में की गई है।
मृतक जवान की पत्नी ने बताया कि उसका पति अजीत पाटिल सीआईएसएफ में बतौर कांस्टेबल तैनात था और वह अपने परिवार के साथ करीयां में क्वाटर में रहता था।
महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह अपने कमरे में था और वह स्वयं अपने एक साल के बेटे के साथ बाहर बैठी हुई थी। रात को अचानक से अजीत के कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी।
इस पर जब वह अपने पति के कमरे में गई तो भीतर का दृश्य का देखकर उसके होश उड़ गए। सामने पंखे के साथ उसका पति फंदा लगाकर लटका हुआ था।
उसने जोरजोर से शोर मचाया जिस वजह से आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जैसे ही उसे इस घटना के बारे में सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंची और वहां का जायजा लेकर मामले से जुड़े कुछ साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया।
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शनिवार को उसका मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरूल कुमार ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि सीआईएसएफ के इस जवान ने आत्म हत्या क्यों की।

ये भी पढ़ें- नजदीकी रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।