12 हजार की रिश्वत लेते धरा पंचायत सचिव निलंबित

इंटों का डंप लगाने के लिए एन.ओ.सी.जारी करने के बदले मांगी थी रिश्वत

चंबा की आवाज, 2 जुलाई। विजिलैंस विभाग द्वारा 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरे गए पंचायत सचिव को अपनी नौकरी से हाथ थोना पड़ा है। उसके इस कारनामे को देखते हुए विभाग ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है।
गौरतलब है कि 29 जून को विजीलैंस विभाग के पास यह शिकायत आई थी कि ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत ईसपुर का सचिव ईंटों का डंप लगाने को लेकर एनओसी जारी करने के बदले 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायतकर्ता के साथ मिलकर विजिलैंस विभाग ने रिश्वत खोर पंचायत सचिव को रंगे हाथों धर दबौचने के लिए जाल बिछाया।
विजिलैंस विभाग ने शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की बात कही और जैसे ही शिकायतकर्ता ने सचिव द्वारा मांगी गई रिश्वत उसे दी तो विजिलैंस की टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों पैसों सहित धर दबौच लिया।
विजिलैंस की टीम ने अपनी कार्यवाही को पूरा करने के बाद उक्त कर्मचारी को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूरा हो गई।
परिणामस्वरूप एक बार फिर से आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दूसरी तरफ विभाग ने अपने इस कर्मचारी के कारनामे को देखते हुए उसे निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें-: इन्हें मिली डल्हौजी की सरदारी।