फिल्मी अंदाज से भागा आरोपी दुष्कर्म के मामले में है आरोपी
चंबा, 22 जुलाई (विनोद): फिल्मी अंदाज में नाबालिग दुष्कर्म आरोपी भाग जिस वजह से ऊना पुलिस के जवानों की नौकरी पर तलवार लटक गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि छोटी उम्र में ही इस लड़के ने जहां कुछ माह पूर्व दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया तो अब पुलिस को चकमा देकर फरार होकर सब को सकते में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह ऊना में रह रहें इस युवक को दुष्कर्म में मामले को लेकर चंबा अदालत में होने वाली पेशी के लिए पुलिस चंबा लाई थी और बुधवार को वह चंबा के सैनिक परिधि गृह कसाकड़ा में रुकी थी।
बुधवार को आरोपी नाबालिग शौच करने के बहाने सैनिक परिधि गृह के बाथरूम में गया और वहां से खिड़की के रास्ते भाग गया। उधर काफी समय तब जब उक्त बालक शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मियों ने जब बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
ऊना के पुलिस कर्मियों ने इस बारे में तुरंत पुलिस थाना चंबा के साथ संपर्क कर फिल्मी अंदाज की घटी इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर चंबा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंबा...
Continue reading