लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया

लोनिवि ने चार सड़कों के कार्यों को रद्द करने की भी प्रक्रिया शुरू की

चंबा, 29 जून (विनोद): चार सड़कों का निर्माण कार्य आबंटित होने के बाद भी उन्हें पूरा करने के प्रति रूचि नहीं दिखाने वाले एक ठेकेदार को  लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) मंडल चम्बा ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना ठाेका है। साथ ही उसके चारों कार्यों को रद्द करने का मसौदा तैयार करके सरकार को भेज दिया है।
यही नहीं लोनिवि ने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयार कर ली है। इसके लिए भी उसने उच्च स्तर पर इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए पत्र लिखा है। मंडल के इस आग्रह पर अगर सरकार की मंजूरी मिल गई तो उक्त ठेकेदार देश में कही भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। विभाग उसे ब्लैक लिस्ट की सूची में डाल देगा। 
जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया आयोजित की थी जिसमें उक्त ठेकेदार ने भाग लेते हुए इन कार्यों को हासिल किया था। विभाग ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की थी जिसे ठेकेदार पूरा नहीं कर पाया। लोनिवि ने इस संदर्भ में उसे बार-बार नोटिस जारी किया।
ठेकेदार ने विभाग द्वारा जारी नोटिस पर गंभीरता दिखाने में कोई रूचि नहीं दिखाई। इस कारण विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रभावित हुई। इस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त ठेकेदार को 2 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना किया। यहीं नहीं विभाग ने उसे आबंटित इन कार्यों को रद्द करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई को अमल में लाया है।

ये भी पढ़ें-: कर्मचारी वर्ग में किस कारण मचा है कोहराम ?

विभाग ने बताया कि उक्त ठेकेदार को साच-फतेहपुर, घरग्रा, सनौथा और रजेरा-भानिया सड़क निर्माण कार्य सौंपा था। इन कार्यों के प्रति संबन्धित ठेकेदार ने समय पर पूरा करवाने में अधिक रूचि नहीं दिखाई। इस कारण इन सड़कों के बनने से अपने क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ने की इन इलाका वासियों में उम्मीद जगी थी उन पर ठेकेदार की इस कार्यशैली को प्रभावित करने का काम किया है। साथ ही विभाग की प्रगति रिपोर्ट को प्रभावित करने के साथ-साथ सड़कों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए जो आदेश जारी कर रखे हैं उन पर भी असर पड़ता हुआ प्रतीत होने लगा था। 
इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए लोनिवि मंडल चम्बा के अधिशाषी अभियंता जीत ठाकुर ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए 2 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना किया है।
लोनिवि मंडल चम्बा के इस कड़े रूख को लेकर ठेकेदार वर्ग में एक कड़ा संदेश गया है कि जो कोई विकास कार्यों पर कुंडली मार कर बैठ जाएगा विभाग उसके खिलाफ कड़ा रूख अपनाएगा। 
लोनिवि मंडल चम्बा के अधिशाषी अभियंता जीत ठाकुर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी ठेकेदार काम आबंटित होने के बाद वेबजह से कार्यों को लटकाएगा विभाग उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से हरगिज गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार को जुर्माना करने के साथ-साथ सरकार से उसे ब्लैक लिस्ट करने की शिफारिश की गई है।