डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने ब्यान जारी कर यह बात कही
चम्बा, 29 मई (विनोद): डल्हौजी के विकास का श्रेय लेने के लिए अखबारी नेता सक्रिय हो गए है। डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि नगर परिषद डल्हौजी के विकास का श्रेय मनोज चड्ढा को जाता है। डल्हौजी नगर परिषद का अध्यक्ष रहते हुए मनोज चड्डा ने इस पर्यटन नगरी के माल रोड के सौंदर्यकर्ण का कार्य शुरू किया था लेकिन कोविड व नगर परिषद के चुनावों की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब कुछ अखबारी नेता इस कार्य को लेकर झूठी वाहवाही जुटाने में जुट गए हैं। इन पार्षदों ने कहा कि बीते वर्ष मनोज चड्ढा ने मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से 90 लाख रुपए का राशि नगर परिषद डल्हौजी के विकास हेतु जारी करवाई। इस राशि के माध्यम से कई विकास कार्यों को शुरू किया गया तो कईयों की निविदा प्रक्रियाओं पूरी की गई। इनमें से कई कार्य पूरा हुए लेकिन कोविड महामारी की वजह से और...
Continue reading