इन वर्ग के दुकानदारों को राहत दी तो साथ ही अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त लकड़ी देगी
चम्बा की आवाज, 15 मई -: जैसी उम्मीद जताई जा रही थी उसके अनुरूप ही शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को 10 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार अब 26 मई सुबह 7 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा। इससे पहले कोविड कर्फ्यू 17 मई सुबह 6 बजे तक लगाया गया था। कैबिनेट ने फैसला लिया कि सप्ताह में अब तीन घंटे के लिए दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खुली रहेंगी। अन्य दुकानें पहले की तरह दिन में तीन घंटे के लिए खुली रहेंगी। कैबिनेट ने फैसला लिया कि शहरी क्षेत्रों में जहां पर वन निगम के डिपो हैं, वहां अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त लकड़ी देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लकड़ी काटने के अधिकार हैं, उनके अनुसार लकड़ी काटी जा सकेगी।