जब गुरू जी का मुंह काला कर चप्पलों से की पिटाई, बाद में पुलिस बुलाई

छात्रा को टियूशन के दौरान अश्लील वीडियों दिखाने व अश्लील हरकतों को अंजाम देने की शिकायत दर्ज हुई

चम्बा की आवाज

शास्त्रों में गुरू काे सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ गुरू यानी अध्यापक कई बार ऐसे कार्यों को अंजाम दे देते हैं जिस वजह से न सिर्फ इस पद की गरिमा को ठेस पहुंचती है तो साथ ही ऐसे अध्यापकों की जूतों से परेड़ होती है। ऐसा एक मामला उस समय सामने आया जब तक छात्रा ने अपने अध्यापक पर उसे अश्लील वीडियों दिखाने और उसके साथ अश्लील हरकतों को अंजाम देने की अपने परिजनों से शिकायत की। बस फिर क्या था, छात्रा के परिजनों ने उक्त स्कूल पहुंच कर उक्त अध्यापकों की न सिर्फ जूतों व चप्पलों से पीटाई की बल्कि उसका मुंह भी काला किया।

यह मामला पंजाब के फगवाड़ा जिला के सुभाष नगर चौक स्थित एक निजी स्कूल से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार सुबह उस समय स्कूल का माहौल गरमा गया जब छात्रा के अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर वहां कार्यरत अध्यापक की करतूत के बारे में स्कूल प्रबंधन को बताया तो साथ ही वहां मौजूद आरोपी अध्यापक का मुंह काला करके चप्पलों से उसकी धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी अध्यापक हिमाचल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को छात्रा के अभिभावकों ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल में ही अध्यापक से टयूशन लेती है। सोमवार को रूटीन की तरह उनकी बेटी टयूशन लेने आई। इस दौरान अध्यापक विकास ने उसे अपने मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो दिखाई। यही नहीं उसने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की। मंगलवार को छात्रा ने इस बारे में अपने अभिभावकों को बताया। बैसाखी और अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार को जब स्कूल खुला तो छात्रा अपने अभिभावकों के साथ वहां पहुंची। वहां आए सभी लोगों ने अध्यापक को पकड़ कर उसका मुंह काला किया तो साथ ही चप्पलों से उसकी धुनाई की। स्कूल प्रबंधन को जैसे ही इस अध्यापक के कारनामे का पता चला तो उसने उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया। अभिभावकों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने स्कूल पहुंच कर शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया।