बनीखेत, 22 मार्च ( गोल्डी ): नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जो विशेष अभियान छेड़ा गया है उसके तहत जिला पुलिस को लगभग हर दिन नशे के सौदागरों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल हो रही है। इसी कडी में सोमवार को चंबा- पठानकोट एनएच स्थित बहुउद्देशीय बैरियर तुनूहट्टी में पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 1.54 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों में एक युवक नाबालिग बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस में आरोपियों के मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार तुनुहटटी बैरियर पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का सिलसिला चला रखा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस को देख कर दोनों युवक घबरा गए। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान अमित कुमार निवासी गांव दुनेरा के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवकों की तलाशी लेने के दौरान 1.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।