चंबा, 29 जनवरी (रेखा): शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में प्रधानाचार्य राजेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला के सभी खंडों के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयकों ने भाग लिया। इस बैठक में बीआरसीसी ने अपने खंड की उपलब्धियों एवं कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। डाइट के सभी कोऑर्डिनेटर्स ने भी अपनी-अपनी इंटरवेंशन के बारे में राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त गाइडलाइंस को साझा किया। जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं बीआरसीसी से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलने वाली सभी गतिविधियों को बहुत ही निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का आग्रह किया ताकि जिला चंबा का नाम राज्य में अग्रणी जिलों में शुमार हो सके। उन्होंने विशेषकर हर घर पाठशाला के अंतर्गत होने वाली क्विज में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता बढ़ाने की बात की। शिक्षा सारथी एप के माध्यम से चल रहे प्रशिक्षण में भी सभी अध्यापकों के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया ताकि 27 जनवरी से 3 फरवरी तक सभी अध्यापक साथी अपने प्रशिक्षण को पूरा कर सकें।
जिला के बीआरसीसी ने अपने खंड की उपलब्धियों को पेश किया
29
Jan