Mandi News : दो मजिला जलकर राख, मकान में मौजूद परिवार ने इस तरह अपनी जान बचाई

Mandi Chuhar Valley

Mandi Chuhar Valley : हिमाचल का जिला मंडी में 2 मंजिल मकान जलकर राख हो गया। यह आग की घटना गुरुवार तड़के घटी। आग की भेंट चढ़ा मकान में रहने वाले परिवार के सिर से छत छिन गई है। कड़ाके की ठंड के बीच यह परिवार अब दूसरे के यहां पनाह लेने को मजबूर है।

Mandi News : जिला मंडी के पधर उपमंडल की चौहार घाटी की ग्राम पंचायत लपास के गांव रुलंग में यह आग की घटना घटी। बताया जाता है कि वीरवार की सुबह करीब 3 बजे यह आग लगने की घटना घटी। उस दौरान परिवार मकान की निचली मंजिल में सोया हुआ था। आग मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में आग लगी।

Mandi Chuhar Valley

आग की जपटों में घिरा मकान व जलकर राख हुआ मकान

आग लगने के बारे में जैसे ही प्रभावित परिवार को पता चला तो वे तुरंत मकान से बाहर की तरफ भागे। ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने बारे पता चला तो वे तुरंत घटना स्थल की तरफ दौड़ चले आए। लोगों ने आग बुझाने को अपने स्तर पर प्रयास किए। लिहाजा आग के फैलने से दूसरे घरों के चपेट में आने से पैदा हुए खतरे को टालने के सफलता मिली। 

सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौका करवाया

सुबह उपमंडल प्रशासन को अप्रिय घटना बारे पता चला तो राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर आग से हुआ नुकसान का जायजा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की घटना में 10 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि दी तो साथ ही तिरपाल, राहत सामग्री व खाद्य सामग्री मुहैया करवाई। 

ये भी पढ़ें : चंबा में आग की घटना में लाखों का नुक्सान।

पंचायत प्रधान बोले

पंचायत प्रधान रमेश चंद ने बताया कि नाग सिंह पुत्र हाछु राम का घर आग की भेंट चढ़ा है लेकिन राहत की बात यह रही कि समय रहते मकान के भीतर सोए परिवारजनों की नींद खुल गई। जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इतना जरूरी है कि आग की भेंट मकान के साथ भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रभावित परिवार ने जो कपड़े लगाए हुए थे वहीं बचे।