2 किलो चरस सहित पुलिस ने दो लोगों को धरा
पिकअप की तलाशी के दौरान एस.आई.यू. पुलिस दल को यह सफलता मिला
चंबा की आवाज
पुलिस के एस.आई.यू. सैल ने नाके के दौरान दो युवकों का चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को दो किलो चरस पकड़ने में कामयाब हासिल की है। पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया तो साथ ही वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस के एस.आई.यू. टीम ने शनिवार को लक्कड़ बाजार बजौरा में फोरेस्ट बैरियर के पास वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। पुलिस जब अपने इस कार्य को अंजाम दे रही थी तो एक पिकअप वाहन नम्बर एच.पी.34ए-1242 आई। पुलिस ने उक्त गाड़ी को जांच के लिए रोका और जब गाड़ी की तालाशी ली तो गाड़ी से पुलिस को 2 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने गाड़ी में सवार 38 वर्षीय ओमी पुत्र उदय राम और 35 वर्षीय श्याम चंद पुत्र छापे राम के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 20 व 25 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया तो साथ ही उक्त वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
Tag :