बनीखेत, 29 जनवरी(गोल्डी): केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कोविड- 19 रोधी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को पीएचसी बनीखेत में किया गया जिसकी अध्यक्षता बीएमओ समोट द्वारा की गई। इस आयोजन में लगभग 150 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया जोकि ऑनलाइन चुने गए थे बाकी कर्मियों को अगले चरण में टीके लगाए जाएंगे। रेड क्रॉस डल्हौजी शाखा द्वारा स्वास्थ कर्मियों को जिन्हें टीके लगाए गए थे उन सभी को फल व जूस वितरित किए गए।
इस आयोजन में डॉ श्याम, डॉक्टर विपिन, डॉ पुनीत पराशर के इलावा बनीखेत पीएचसी के डॉक्टर मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि जिन कर्मियों का टीकाकरण किया गया उनमें से किसी भी को किसी प्रकार का कोई साइडइफेक्ट नहीं हुआ।

Chamba Ki Awaj 










