सीएम की वीसी खत्म होते ही एसडीएम हुई गिरफ्तार

हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी घूस मांगने के आरोप में दो एसडीएम हुए गिरफ्तार

चंबा की आवाज: पैसे की भूख इंसान को कई बार ऐसे अंधा बना देती है कि उसे पाने की चाहत में वह अपना सब कुछ गवा देता है। ऐसा तब होता है जब कोई अपने पद का गलत इस्तेमाल करके गैर कानूनी ढंग से पैसा कमाने का प्रयास करता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान में हुआ। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दौसा जिले में तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। नेशनल हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा डीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की घूस मांगते बिंदाकुई एडीएम पिनकी मीना को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल के निवास पर लाया गया और दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बिठाकर एसीबी के अधिकारियों ने पूछताछ की। पूरी कार्रवाई एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में अंजाम दी गई। नरोत्तम वर्मा ने बताया कि हाईवे निर्माण कंपनी से दोनों अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की थी, जिसके चलते शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया, हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक न शिकायत की थी कि किसानों की भूमि अधिग्रहण करके कंपनी को सुपुर्द करने की एवज में दोनों एसडीएम घूस मांग रहे थे। सड़क निर्माण के कार्य में कोई रुकावट आने पर उन्होने तुरंत निस्तारण की बात की थी। चौंकने वाली बात ये कि पिंकी इस वक्त सीएम की वीसी में थी। उन्होंने फोन पर कहा कि 10 लाख रुपये कंपनी के लाइजिंग ऑफिसर को दे दो मैं उनसे बाद में ले लूँगी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने 1 घंटे इंतजार किया और वीसी खत्म होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *