सत्ता या फिर विपक्ष का दौर हो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता
चुराह, 21 जुलाई (दलीप): अक्सर सत्ता की चकाचौंध से नेताओं की आंखें चौंधिया जाती है लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने जा रहे है जिसके लिए सत्ता व विपक्ष कोई मायने नहीं रखता है। वह तो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता है। हम यहां बात कर रहे हैं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव तथा कांगड़ा जिला के भाजपा प्रभारी अधिवक्ता जय सिंह की।
विपक्ष के समय जय सिंह ने पूरे पांच वर्ष पार्टी के प्रचार के साथ सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों से जनता को रूबरू करवाने के लिए चुराह विधानसभा के कौन-कौन तक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
अब जबकि उनकी पार्टी सत्तासीन है बावजूद इसके भाजपा का यह सिपाही बीते साढ़े तीन वर्षों से सर्दी, गर्मी व बरसात की परवाह किए बगैर प्रदेश की जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की धुन में मगन है।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा तो साथ ही अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
यूं तो जय सिंह को भी पार्टी ने निगम के उपाध्यक्ष पद से नवाजा है लेकिन सत्ता के सुख को भोगने की बजाए पार्टी का यह सिपाही बीते वर्षों की भांति आज भी पार्टी के प्रचार प्रसार में दिन-रात एक किए हुए है।
लोगों का कहना है कि कुर्सी मिलने के बाद यूं तो हर कोई पार्टी को भूला कर अपने प्रचार प्रसार में अधिक रुचि दिखाता है लेकिन जयसिंह जिस तरह से पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है उससे यह साफ पता चलता है कि उसके लिए कुर्सी की बजाए पार्टी सर्वोपरि है।
इन दिनों जयसिंह चुराह विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। इसी के चलते बुधवार को उसने कोटी में लोगों के बीच जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया।
बकौल जय सिंह पार्टी के लिए वह सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार है। जब तक सांस में सांस है तब तक पार्टी का यह प्रचार प्रसार इसी तरह से जारी रहेगा। संगठन से उन्हें जो भी सीखने को मिला है उसी मार्ग पर चलते हुए पार्टी की सेवा में प्रयासरत हूं।
ये भी पढ़े