विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह की दियोला और जसौरगढ़ का दौरा किया
चुराह विधायक एवं प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों का दौरा कर वहां के कोविड प्रभावित परिवारों 55 होम आइसोलेशन किटस वितरित की।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने सरकारी 55 होम आइसोलेशन किटस भी वितरित की।
चम्बा, 30 मई (विनोद): विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र की दियोला और जसौरगढ़ ग्राम पंचायत में कोविड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहें लोगों की सुविधा के लिए सरकारी 55 होम आइसोलेशन किटस भी वितरित की।
जागरूकता का संदेश दिया तो मास्क व सैनिटाइजर बांटे
इस दौरान डॉ हंसराज ने कोविड वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ सैनिटाइजर और मास्क भी प्रदान किए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि इस आइसोलेशन किट में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सामग्री के साथ ‘क्या करें-क्या न करें’ पर आधारित स्वयं सहायता पुस्तिका भी शामिल है। डॉ हंसराज ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को उनके घर द्वार के समीप विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जानकारी और जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। होम आइसोलेशन में रह रहें लोगों को राशन से संबंधित और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने को लेकर डॉ हंसराज ने पंचायत सचिव को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी राहुल कटल ने होम आइसोलेशन किट में दी गई चिकित्सा सामग्री के समुचित उपयोग की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष ताराचंद, मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर राठौर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद, वन परिक्षेत्र अधिकारी जगजीत चावला भी उपस्थित रहे।