कोविड रोगियों की तेजी से कमी दर्ज हो रही

जिला के विभिन्न कोविड केंद्रों में महज 62 राेगी उपचाराधीन तो 563 होम आईसोलेशन में

चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है जो कि बेहद राहत की बात है। साथ ही जिला में नये मामलों का तेजी के साथ बढ़ने वाला ग्राफ भी अब दिन व दिन कम होता जा रहा है।
यही वजह है कि जिला चम्बा में बुधवार को कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या महज 625 रह गई है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताय कि एक्टिव मामलों में 563 रोगी घर में होम आईसोलेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहें हैं तो 62 संक्रमित लोग विभिन्न स्वास्थ्य संस्थों में उपचाराधीन है।
इन संस्थानों की बात करें तो डीसीसीसी पांगी में 2, डीसीसीसी तीसा में 13, डीसीएचसी सरू में 2, डीसीएचसी सुरंगानी में 8, डीसीएचसी डल्हौजी में 15 तो सबसे अधिक डीसीएच चम्बा में 22 लोगों का उपचार चला हुआ है।
जिला के डीसीसीसी होली में इस समय कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती नहीं है। डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिला चम्बा में कुछ 7 डीसीसीसी व डीसीएचसी की व्यवस्था मौजूद है और इनमें एक समय में 346 रोगियों को उपचार के लिए भर्ती किया जा सकता है। जिसमें से अभी बुधवार तक 62 बैड़ लगे हुए हैं तो 248 बैड़ खाली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *