चंबा पुलिस ने रंगे हाथ चरस सहित करियाना दुकानदार को धरा

दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया

चंबा, (विनोद): चंबा पुलिस ने रंगे हाथ चरस सहित एक करियाना दुकानदार को पकड़ने का मामला दर्ज किया है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को एक पुलिस दल चंबा-साहो मार्ग पर गश्त के दौरान मौजूद थी। तो वहां पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिल्लाघ्राट में अपनी दुकान में चरस बेच रहा है।
पुलिस ने तुरंत एएसपी चंबा विनोद कुमार की मौजूदगी में गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वहां का रूख किया और शक के आधार पर उक्त दुकान की तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान वहां से 54 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त दुकानदार सोनू कुमार पुत्र गौरीदास निवासी गांव जडेरा तहसील चंबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
मामला दर्ज करने के बाद उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी दुकान के लकड़ी से बने काऊंटर में मौजूद प्लास्टिक के जार में चरस को छिपा कर रखा हुआ था।
ये भी पढ़ें………………
. स्कूल यह फॉर्म भरने में व्यस्थ।
. इस बार इस दिन आयोजित होगा ह्दय जांच शिविर।