मुख्यमंत्री द्वारा भरमौर-पांगी दौरे पर की गई घोषणाएं हुई पूरी
चंबा, (विनोद): मंत्रिमंडल की बैठक में भरमौर-पांगी की मांगों पर स्वीकृति की मुहर लगी। मंगलवार को प्रदेश राजधानी शिमला में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इन निर्णयों में जिला चंबा के विकास के तोहफे भी मिले। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। विभिन्न मंचों पर अपने जिला चंबा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनता की मांगों को पूरा करने के लिए की गई घोषणाओं को इस मंत्रिमंडल की बैठक में अमलीजामा पहनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में तहत जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर-पांगी के लिए नये तोहफों की स्वीकृति प्रदान की गई। इस विधानसभा क्षेत्र के किलाड़ में जल शक्ति विभाग का मंडल तथा भरमौर क्षेत्र के सांच(पांगी) में जल शक्ति विभाग का नया उपमंडल खोलने को स्वीकृति दी गई।