×
10:16 pm, Thursday, 3 April 2025

भरमौर में सत्ताधारी दल को देखना पड़ सकता है हार का मुंह

चंबा, (विनोद): मंडी की लोकसभा सीट के भरमौर में सत्ताधारी दल को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। यह संकेत इसलिए दिखाई दे रहें हैं। इस बार इस इस उपचुनाव में विधानसभी सीट पर बेहद कम मतदान हुआ है। महज 37 हजार 996 मतदाताओं ने ही अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने में रूचि दिखाई। 
हालांकि सत्ताधारी दल मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को अपने लिए सुखद मानकर चला हुआ था लेकिन अब तक मतगणना के 20 राऊंड पूरे हो चुके हैं और कांग्रेस अपनी बढ़त को बरकरार रखे हुए है। 20वें राऊंड की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में अब तक 16 हजार 534 मत पड़े हैं तो भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के पक्ष में 11956 मत पड़े है। 
कुल मिला कर 20वें राऊंड तक 29 हजार 72 वोटों की गिनती हो चुकी है। इनके अनुसार अब तक कांग्रेस को भरमौर विधानसभा क्षेत्र से 4 हजार 578 मतों की बढ़ हासिल है। अब गिनती के लिए महज 8 हजार 924 वोट बचे है। कांग्रेस की लीड और गिनती के लिए बचे वोटों की संख्या को देखते तो भरमौर विधानसभा में इस बार के लोकसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ होती हुई नजर आने लगी है। 
यह बात ओर है कि जब तक मतगणना का अंतिम दौर समाप्त नहीं हो जाता है तब तक पुख्ता रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकता है। पंरतु यह बात तो साथ ही है कि कांग्रेस को पांगी से जो लीड मिलने शुरू हुई थी वह भरमौर के गैरजनजातीय क्षेत्र में भी बरकरार रही। 
ये भी पढ़ें…….
. भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मिल रही संजीवनी। 
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भरमौर में सत्ताधारी दल को देखना पड़ सकता है हार का मुंह

Update Time : 12:34:18 pm, Tuesday, 2 November 2021
चंबा, (विनोद): मंडी की लोकसभा सीट के भरमौर में सत्ताधारी दल को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। यह संकेत इसलिए दिखाई दे रहें हैं। इस बार इस इस उपचुनाव में विधानसभी सीट पर बेहद कम मतदान हुआ है। महज 37 हजार 996 मतदाताओं ने ही अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने में रूचि दिखाई। 
हालांकि सत्ताधारी दल मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को अपने लिए सुखद मानकर चला हुआ था लेकिन अब तक मतगणना के 20 राऊंड पूरे हो चुके हैं और कांग्रेस अपनी बढ़त को बरकरार रखे हुए है। 20वें राऊंड की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में अब तक 16 हजार 534 मत पड़े हैं तो भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के पक्ष में 11956 मत पड़े है। 
कुल मिला कर 20वें राऊंड तक 29 हजार 72 वोटों की गिनती हो चुकी है। इनके अनुसार अब तक कांग्रेस को भरमौर विधानसभा क्षेत्र से 4 हजार 578 मतों की बढ़ हासिल है। अब गिनती के लिए महज 8 हजार 924 वोट बचे है। कांग्रेस की लीड और गिनती के लिए बचे वोटों की संख्या को देखते तो भरमौर विधानसभा में इस बार के लोकसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ होती हुई नजर आने लगी है। 
यह बात ओर है कि जब तक मतगणना का अंतिम दौर समाप्त नहीं हो जाता है तब तक पुख्ता रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकता है। पंरतु यह बात तो साथ ही है कि कांग्रेस को पांगी से जो लीड मिलने शुरू हुई थी वह भरमौर के गैरजनजातीय क्षेत्र में भी बरकरार रही। 
ये भी पढ़ें…….
. भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मिल रही संजीवनी।