बरसात में बरसता है पानी, 8 हजार आबादी को होती परेशानी

नाले में मटमैला पानी आने की वजह से जलशक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति करने में नहीं हो पाता सक्षम

चंबा, 4 अगस्त (विनोद): बरसात के मौसम में आसमान से पानी बरसता है तो चंबा शहर के सबसे बड़े वार्ड के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि इस वार्ड के साथ-साथ चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत साच के लोगों को जल शक्ति विभाग जिस नाले से पेयजल की सुविधा मुहैया करवाता है वहां पर मटमैला पानी आ जाता है।
यही वजह है कि सुल्तानपुर वार्ड व साच पंचायत के दायरे में आने वाली करीब 8 हजार की आबादी को बरसात के दिनों में इस पेयजल संकट का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों को इस परेशानी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए जल शक्ति विभाग ने अपने इस स्त्रोत साच नाले पर कट ऑफ वॉल इन इनफील्ट्रेशन गैलरी निर्माण करने का निर्णय लिया है।
इस कार्य पर करीब 15 लाख रुपए का खर्च आएगा और इसके लिए जल शक्ति विभाग जिला प्रशासन से धनराशि प्राप्त करने की योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्य इसलिए बेहद जरुरी है क्योंकि पानी इंसान की मूलभूत सेवाओं की सूची में शामिल है।
बरसात की वजह से साच नाले का मटमैला हुआ पानी । फोटो चंबा की आवाज

बरसात की वजह से साच नाले का मटमैला हुआ पानी । फोटो चंबा की आवाज

ऐसे में नगर के सबसे बड़े वार्ड सुल्तानपुर व ग्राम पंचायत साच के लोगों को बरसात के मौसम में इस मूलभूत सुविधा को पाने के लिए तरसना पड़ता है। इस बरसात में भी यही स्थिति बनी हुई है।
जैसे ही बरसात बरसती है तो साच नाले का पानी पूरी तरह से मटमैला हो जाता है जिस वजह से जल शक्ति विभाग चाह कर भी लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने में खुद को पूरी तरह से असहाय पाता है। इन बात को ध्यान में रखते हुए अब विभाग ने यह नया कदम उठाने का निर्णय लिया है।
जल शक्ति मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता मोहम्मद अरशद रहमान ने बताया कि अक्सर बरसात के दिनों में साच नाले का पानी पूरी तरह से कीचड़ नुमा पानी में बदल जाता है। इसकी वजह यह है कि इस नाले का कैचमेंट एरिया खजियार से जुड़ा हुआ है।
चंबा मंडल के दायरे में आने वाले खजियार में बारिश बहुत ज्यादा होती है जिस वजह से इस प्रकार की परेशानी लोगों को पेश आती है। इन बात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। ताकि अगली बरसात में लोगों को इस प्रकार की दिक्कत पेश न आए।
मोहम्मद अरशद रहमान अधिशासी अभियंता जलशक्ति मंडल चंबा

मोहम्मद अरशद रहमान अधिशासी अभियंता जलशक्ति मंडल चंबा

ये भी पढ़े-   होली-उतराला मार्ग को लेकर जिया लाल ने किया सवाल जिसका यह जबाव मिला।

मणिमहेश यात्रा करने के लिए आने वाले इस कारण होंगे निराश