प्रशासनिक अधिकारियों का दुर्व्यवहार सहनीय नहीं-दिलबाग

मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों की शिकायत करेगा हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ

पांगी में सामने आए मामले को लेकर शनिवार को संघ ने बैठक कर निर्णय लिया

चंबा, 19 जून (विनोद): कोविड के दौर में चिकित्सक खुद को तथा अपने परिवार को खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहें हैं। उस वर्ग के साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी अभद्र व्यवहार कर रहें हैं जो कि कतई सहनीय नहीं है।
शनिवार दोपहर बाद मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा के सभागार में हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा (HMOA) ने बैठक कर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं व ऐसे अधिकारियों के रवैये की वजह से चिकित्सकों के मनोबल पर विपरित असर पड़ रहा है।
संघ की बैठक जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में डा. सतीश फोतेदार, डा. देवेंद्र, डा. नवदीप विशेष रूप से मौजूद रहें।
बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग ने कहा कि इस बैठक में जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य खंड से दो-दो चिकित्सक मौजूद रहे।
बैठक में इस बात को लेकर चिकित्सकों में रोष था कि आए दिन उन्हें कुछ प्रशासनिक अधिकारी किसी न किसी तरह से परेशान करते हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया गया।
उन्होंने कहा कि कोविड काल में कुछ प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार व परेशानी पैदा करने का काम कर रहें है।
बैठक में मौजूद संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की। 
बैठक में ऐसे मामलों के बारे में प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरी जानकारी देने का निर्णय लिया गया। 
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर ऐसी घटनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी देने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि पांगी में जो मामला सामने आया है उस मामले ने फ्रंट लाईन कोरोना वोरियर चिकित्सकों को गहरा आघात पहुंचा है।
बैठक में मुख्यमंत्री से ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और जल्द इस वर्ग को न्याय दिलवाने की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें-: भरमौर में किसका हुआ भगवाकरण ?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *