×
6:57 pm, Friday, 11 April 2025

नये वर्ष की स्थानीय छुट्टियों की सूची जारी

चंबा, 31 दिसंबर (रेखा):- चंबा जिला के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उपायुक्त डीसी राणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। 


जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तरह पांगी उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

नये वर्ष की स्थानीय छुट्टियों की सूची जारी

Update Time : 04:35:36 pm, Wednesday, 30 December 2020

चंबा, 31 दिसंबर (रेखा):- चंबा जिला के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उपायुक्त डीसी राणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। 


जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तरह पांगी उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।