अब नपेंगे अवैध खनन करने वाले DC ने जारी किए आदेश
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
11:18:04 pm, Monday, 22 November 2021
- 142
पुलिस विभाग को ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश
चंबा, (विनोद): अब नपेंगे अवैध खनन करने वाले। DC चंबा ने सोमवार को इस पर कड़ाई के साथ नकेल कसने के लिए आदेश जारी किए। सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से संबन्धित विभागों को इस दिशा में कडे़ आदेश जारी किए।

अवैध खनन पर अंकुश लगाने के मकसद से गठित जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ाई से कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले ट्रैक्टर जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, उन्हें जब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि एक तो इस तरह के वाहन मालिक अवैध खनन में लिप्त हैं वहीं बिना पंजीकरण ट्रैक्टरों को उपयोग में लाकर नियमों की और अवहेलना कर रहे हैं।
उपायुक्त ने अवैध खनन के मामलों में सामूहिक एक्शन की जरूरत पर भी बल देते हुए कहा कि पुलिस विभाग ड्रोन के माध्यम से भी अवैध खनन पर कड़ी नजर रखें। उपायुक्त ने एसडीएम डल्हौजी, सलूणी व चंबा को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमाह निर्धारित चालान के लक्ष्य को भी सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि खनन विभाग, पुलिस व वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं। जिला खनन अधिकारी ज्योति कुमार पुरी ने बताया कि विभाग द्वारा 258 चालान किए गए हैं और गत 3 महीनों में 8 लाख की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा खनन, लोक निर्माण, वन और पुलिस विभागों के अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। गौरतलब है कि जिला चंबा के राजपुरा, उदयपुर, कियाणी व सुंडला में अवैध खनन बेधडक ढंग से होता है।
हैरान करने वाली बात है कि यह सभी अवैध खनन स्थल जिला की मुख्य सड़कों पर हैं जहां से हर दिन अधिकारी आवाजाही करते हैं। बावजूद इसके सरकार को हर वर्ष अवैध खनन करके करोड़ों रुपए की चपट लगाई जा रही है।
देखना होगा कि उपायुक्त द्वारा इस मामले पर दिखाई गई इस गंभीरता पर संबन्धित विभागों के अधिकारी कितनी गंभीरता दिखाते है। लोगों की माने तो जब तक इस मामले में संबन्धित अधिकारियों की जबावदेही सुनिश्चित नहीं होती है तब तक इस प्रकार के आदेश जारी होते रहेंगे और जिला में अवैध खनन खुलेआम होता रहेगा।