चंबा, 17 दिसंबर (रेखा शर्मा ): जिला चंबा में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। इस के साथ ही जिला चंबा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है। इस बीच राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मृतक व्यक्ति की पहचान शहर के साथ लगते सरोल गांव का 63 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई है। सी.एम.ओ. चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उक्त व्यक्ति को कोविड हॉस्पिटल चम्बा में दाखिल किया गया था क्योंकि उसे निमोनिया समेत अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित पाया गया था। 12 दिसम्बर को इलाज के लिए उसे मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था लेकिन बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। सीएमओ चंबा ने बताया कि जिला चंबा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आ रही है।
जिला में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत।
17
Dec