चुराह का मंगली मोबाइल सुविधा को तरस रहा

चंबा, 18 जनवरी (विनोद): जिला के तहसील चुराह की ग्राम पंचायत मंगली के गांव में अब तक मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां पर एक पुलिस चौकी, एक मिडिल स्कूल, एक प्राइमरी स्कूल और एक पोलिंग बूथ भी है। मोबाईल सुविधा न होने के चलते मंगली के लोगों को फोन करने के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, तो फिर बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन केसे संभव हो सकती है। स्थानीय निवासी महारथ सिंह, सुरिंद्रर सिंह, पवन कुमार, ठाकुर लाल, हरीश कुमार, अवतार सिंह, रत्न चंद, खेम राज, अमर सिंह, पुन्नू राम, जन्म सिंह, नरेंद्र कुमार, तेज सिंह, प्रीतम सिंह, हेमराज, पाल सिंह का कहना है कि बहुत ही दुख की बात है कि आज तक मोबाइल टावर नहीं लग सका। महारथ सिंह का कहना है कि एक तरफ डीजिटल इंडिया की बात की जा रहीं हैं तो दूसरी तरफ अभी तक चुराह घाटी के कई गांव में अभी तक मोबाइल का सिग्नल तक नहीं है। ऐसे में इस गांव के लोगों के लिए डिजिटल इंडिया जैसे अभियान का कोई महत्व नहीं है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र उनके गांव में इस आधुनिक संचार सुविधा से जोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *