चिट्टा के साथ दो लोग वाहन सहित धरे गए

दोनों युवक जिला चंबा के रहने वाले

बनीखेत, 19 जुलाई (गोल्डी): चिट्टा सहित दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों सहित एक वाहन को अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी की एक टीम ने रविवार शाम को जब नाका लगाया हुआ था तो शाम करीब साढ़े पांच बजे द्रमण की तरफ से एक वाहन नम्बर एचपी 57ए-0561 आया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उक्त वाहन को रोका तो वाहन में सवार दो लोग घबरा गए।
उनकी घबराह को भांपते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तो साथ ही उनकी तलाशी ली। शक के आधार पर ली गई तालाशी उस समय रंग लाई जब पुलिस ने इन दोनों लोगों के कब्जे से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें

पुलिस ने आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजेश शर्मा व कुलदीप सिंह दोनों निवासी गांव सिहुंता के रूप में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफतार कर लिया।
साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया जिसमें यह आरोपी सवार थे। यह सफलता पुलिस चौकी सिहुंता के मुख्य आरक्षी दलीप सिंह की अगुवाई में नाके पर तैनात टीम को हासिल हुई।