चिट्टा आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

18 जुलाई को पुलिस ने 9.98 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथों धरा था
चंबा, 21 जुलाई (विनोद): बीते दिनों चिट्टा सहित धरे गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एस.पी.चंबा अरुल कुमार ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने नाके के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेश शर्मा पुत्र ओम प्रकाश व कुलदीप सिंह पुत्र सुंदर कुमार निवासी गांव सिहुंता के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
साथ ही जिस कार नंबर एचपी 57ए-0561 में सवार होकर आए थे उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया था जिन्हें अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा था।
पुलिस रिमांड अवधि पूरा होने के चलते एक बार फिर से आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़े-