Chamba Crime : चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। भारी बारिश में चंबा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग की टीम ने बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की। आरोपी के कब्जे में चिट्टा पकड़ा गया है। 34 वर्षीय आरोपी चंबा शहर के साथ सटे गांव का रहने वाला।
चंबा,( विनोद ): चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चंबा में सोमवार शाम भारी बारिश में पुलिस ने युवक को 01.60 ग्राम चिट्टा(chitta) के साथ पकड़ा है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना चंबा में NDPS ACT का मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस दल शाम के समय बारगाह के पास गश्त पर था तो एक युवक धड़ोग मार्ग से पैदल बारगाह की तरफ आया। वन्य प्राणी कार्यालय चंबा के पास पहुंचा तो सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस लौटने लगा।
आरोपी की संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस दल उसके पीछे गई तो उसने अपने जैकेट की जेब से कुछ निकाल कर दूर फेंक दिया। उसकी इस हरकत से पुलिस का संदेश मजबूत हुआ और उसने तुरंत आरोपी को दबोचा और फेंकी गई वस्तु को उठाकर उसकी जांच की।
पुलिस जांच में वह चिट्टा यानी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ(banned drugs) हेरोइन(heroin) पाया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी की पहचान 34 वर्षीय बिक्रम कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव लाहड़ी डाकघर हरदासपुर तहसील चंबा के रूप में की। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।