गणतंत्र दिवस पर चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन में तिरंगा फहराया

चमेरा-2 व 3 स्टेशन के प्रभारी महाप्रबंधक एस.के.संधू ने तिरंगा फहराया

चंबा, (रेखा शर्मा ): गणतंत्र दिवस पर चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन में कोविड प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। चमेरा-2 व 3 स्टेशन के प्रभारी महाप्रबंधक एस.के.संधू ने तिरंगा फहराया तो साथ ही मंच से सलामी ली।

सीआईएसएफ (cisf) के जवानों ने मार्च पास्ट परेड की। चमेरा-2 व 3 के प्रभारी ने निगम मुख्यालय से वेब कास्टिंग द्वारा कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी कर्मियों को इस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनएचपीसी के पास 45 हजार मेगावाट की परियोजनाएं होंगी जिनमें से 6 हजार मेगावाट पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

शीघ्र ही नेपाल में अन्य परियोजनाएं एनएचपीसी को प्राप्त होने वाली है। इस दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कार्मिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्मिक को एनएचपीसी एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए।
महाप्रबंधक प्रभारी ने चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी आजादी के लिए लड़े थे तथा उनके संघर्ष के फलस्वरूप ही भारत को आजादी प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है तथा चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन अपनी उत्पादन क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन कर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के साथ-साथ जिला चंबा के विकास में भी चमेरा-2 व 3 अपना भूमिका निभा रहा है। हाल ही में सीएसआर के तहत जिला प्रशासन चंबा को 15 करोड़ रुपए प्रदान किए गए है जिसके माध्यम से चंबा अस्पताल में 128 स्लाइस सी.टी.स्कैन व 1.5 टेसला एम.आर.आई. मशीन स्थापित की गई है।
शीघ्र ही चंबा में विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा जिससे विद्या के स्तर को उच्च किया जा सके। चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन द्वारा लगातार चंबा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर पावर स्टेशन के कार्मिकों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई।

महाप्रबंधक ने प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित कर सराहा। कार्यक्रम में महाप्रबंधक विद्युत अनिल कुमार, उपमहाप्रबंधक (मा.सं.) दीपक कुमार गौतम, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट राजीव कुलारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
ये भी पढ़े………..
. देश के पिछड़े जिला को ललिता वकील ने गौरवान्वित किया।
. एक बार फिर बंद बोतले से बाहर निकला जिन्न।