कोविड टैस्ट करवाने को कहा तो डाक्टर पर हमला कर दिया
जिला चम्बा के सिविल अस्पताल डल्हौजी में शुक्रवार की अल सुबह घटी यह घटना
अस्पताल परिसर में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में रिकार्ड पूरी घटना रिकार्ड हुई
चम्बा, 30 अप्रैल (विनोद): सिविल अस्पताल डल्हौजी में तैनात चिकित्सक ने अस्पताल आए एक व्यक्ति के लक्ष्ण को देखते हुए उसे कोरोना टैस्ट करवाने को कहा तो उक्त व्यक्ति तथा उसके साथ आए उनके अन्य रिश्तेदारों ने चिकित्सक पर हमला कर उसके साथ मारपीट की। यह मामला शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे का है। डा.क्षितिज ने बताया कि यूं तो वह किहार अस्पताल में तैनात है लेकिन कोविड के चलते इन दिनों उनकी डियूटी सिविल अस्पताल में लगी हुई थी। वीरवार को वह नाईट डियूटी पर थे। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक रोगी को लेकर उनके तामिरदार अस्पताल आए। उक्त रोगी में कोरोना के लक्ष्ण देखने को मिल रहे थे। उसे कोरोना जांच करवाने को कहा तो उसके रिश्तेदार उसके साथ बहसवाजी की तो साथ ही उस पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले के बारे में डा.क्षितिज ने जिला चिकित्सक एसोसिएशन चम्बा को जानकारी दे दी है। इस बारे में जब एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बात संघ के ध्यान में लाई गई है। यह घटना बेहद निंदाजनक है। चिकित्सक अपनी जान को खतरे में डालकर दिन-रात लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने में जुटे हुए है तो इस प्रकार की घटनाएं चिकित्सकों के मनोबल को तोड़ने का काम करती है। इस मामले को लेकर शनिवार को संघ की बैठक बुलाई जा रही है और उसमें इस मामले को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Tag :