×
11:01 am, Thursday, 3 April 2025

4 वर्षों से उप-तहसील खोलने की मांग हो रही, अब तक अधूरी

10 दिनों में इस दिशा में नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई तो होगा आंदोलन-चुराह नौजवान सभा

चंबा, (विनोद): 4 वर्षों से चुराह की जनता नकरोड़ में उप-तहसील खोलने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इस मांग को पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रही। यही वजह है कि संबंधित क्षेत्र के लोगों को तहसील से जुड़ा छोटे से छोटा काम करवाने के लिए उपमंडल मुख्यालय भंजराडू का रुख करने के लिए मजबूर है। चुराह नौजवान सभा ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही।
चुराह नौजवान सभा के संयोजक अधिवक्ता हेमराज ने कहा कि चुराह के 25 पटवार वृतों में नकरोड़ से सटे 12 पटवार वृतों जिसमें कोहाल, डुगली, कल्हेल, जसौरगढ़, चांजू, चरड़ा, टिकरीगढ़, लेसुइं, थल्ली, जुन्गरा, कलोग व पंजेई को मिला कर यहां नकरोड़ में उपतहसील खोलने का प्रस्ताव प्रशासन की फायलों में दब कर रह गया है।
सभा का कहना है कि डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र तेलका में 5 पटवार वृतों पर उपतहसील का गठन किया जा चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि हमारे क्षेत्र में उपतहसील खोलने की मांग को सरकार अनदेखा किए हुए है।
उन्होंने कहा कि ACS द्वारा वांछित रिपोर्ट को अभी तक नहीं भेजा गया है। उपतहसील के नाम पर केवल राजनीति हो रही है, अगर अगले 10 दिनों में इस कार्य में कोई प्रगति नही हुई तो चुराह नौजवान सभा मजबूरन जनता के साथ मिलकर अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए सड़क पर उतर आएंगे।
इस स्थिति के पैदा होने पर इसके लिए पूरी तरह से सरकार व स्थानीय नेता जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि उपतहसील खोलने की मांग जनता द्वारा बार-बार की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र के प्रतिनिधित्व की उसकी सरकार में ही सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा नहीं होता तो अब तक उप तहसील का तोहफा अब तक मिल चुका होता।

चुराह नौजवान सभा इकाई तीसा के संयोजक हेमराज की अगुवाई में मंगलवार को अपनी इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार चुराह को इस संदर्भ में मांग पत्र भी सौंपा।
ये भी पढ़ें………….
. चंबा-भरमौर एन.एच. इस प्रकार के वाहनों के लिए खुला, लोगों ने राहत की सांस ली।
. वन विभाग ने घायल वन्य पक्षी को कब्जे में लिया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

4 वर्षों से उप-तहसील खोलने की मांग हो रही, अब तक अधूरी

Update Time : 07:18:23 pm, Tuesday, 1 February 2022

10 दिनों में इस दिशा में नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई तो होगा आंदोलन-चुराह नौजवान सभा

चंबा, (विनोद): 4 वर्षों से चुराह की जनता नकरोड़ में उप-तहसील खोलने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इस मांग को पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रही। यही वजह है कि संबंधित क्षेत्र के लोगों को तहसील से जुड़ा छोटे से छोटा काम करवाने के लिए उपमंडल मुख्यालय भंजराडू का रुख करने के लिए मजबूर है। चुराह नौजवान सभा ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही।
चुराह नौजवान सभा के संयोजक अधिवक्ता हेमराज ने कहा कि चुराह के 25 पटवार वृतों में नकरोड़ से सटे 12 पटवार वृतों जिसमें कोहाल, डुगली, कल्हेल, जसौरगढ़, चांजू, चरड़ा, टिकरीगढ़, लेसुइं, थल्ली, जुन्गरा, कलोग व पंजेई को मिला कर यहां नकरोड़ में उपतहसील खोलने का प्रस्ताव प्रशासन की फायलों में दब कर रह गया है।
सभा का कहना है कि डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र तेलका में 5 पटवार वृतों पर उपतहसील का गठन किया जा चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि हमारे क्षेत्र में उपतहसील खोलने की मांग को सरकार अनदेखा किए हुए है।
उन्होंने कहा कि ACS द्वारा वांछित रिपोर्ट को अभी तक नहीं भेजा गया है। उपतहसील के नाम पर केवल राजनीति हो रही है, अगर अगले 10 दिनों में इस कार्य में कोई प्रगति नही हुई तो चुराह नौजवान सभा मजबूरन जनता के साथ मिलकर अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए सड़क पर उतर आएंगे।
इस स्थिति के पैदा होने पर इसके लिए पूरी तरह से सरकार व स्थानीय नेता जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि उपतहसील खोलने की मांग जनता द्वारा बार-बार की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र के प्रतिनिधित्व की उसकी सरकार में ही सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा नहीं होता तो अब तक उप तहसील का तोहफा अब तक मिल चुका होता।

चुराह नौजवान सभा इकाई तीसा के संयोजक हेमराज की अगुवाई में मंगलवार को अपनी इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार चुराह को इस संदर्भ में मांग पत्र भी सौंपा।
ये भी पढ़ें………….
. चंबा-भरमौर एन.एच. इस प्रकार के वाहनों के लिए खुला, लोगों ने राहत की सांस ली।
. वन विभाग ने घायल वन्य पक्षी को कब्जे में लिया।