आने वाले दिनों में ओर कड़े कदम उठाने पड़ सकते-जयराम

मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने चंबा दौरे में यह बात कही

निजी बस ऑप्रेटरों की हड़ताल को वर्तमान समय में उचित नहीं

चम्बा, 3 मई (विनोद): प्रदेश में कोरोना की यही स्थिति रहती है तो प्रदेश वासियों को कड़े निर्णयों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चम्बा दौरे के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में सरकार को कड़े निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है उसी तरह से आगे कुछ और कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसमें शादी समारोह जैसे कार्यक्रम भी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के लिए पूरी तरह से सरकार को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है समाज को अपनी जिम्मेवारी लेनी होगी। लोग शादी समारोह में लोगों की निर्धारित संख्या की अनुमित के बावजदू भारी संख्या में उमड़ते हुए देखे
चम्बा मैडीकल कालेज अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने बखूबी से अपनी सरकार का बचावमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के बीच हड़ताल पर जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बात की जा सकती है। करते हुए कहा कि जिला चम्बा के स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई है तो साथ ही सरकार जिला की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।