हजारों कर्मचारी अपने मताधिकार के प्रयोग से रह जाएंगे वंचित!

चंबा, 12 जनवरी (विनोद): हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा ने राज्य चुनाव आयोग से अन्य विकास खंडों मे पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में तैनात कर्मचारियो के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है। स्कूल प्रवक्ता संघ का मानना है कि ऐसा प्रावधान न करने से हजारों कर्मचारियों को अपने लोकतंत्रिक अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा। स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला चम्बा अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना ने जारी अपने प्रेस बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में तैनात कर्मचारियों के लिए जिस तरह डाक मतमत्रों का प्रावधान सभी कर्मचारियों के लिए होता है चाहे वे किसी भी विधानसभा क्षेत्र में तैनात हों। उन्होंने कहा कि संघ को यह ज्ञात हुआ है कि अभी सिर्फ उसी विकास खंड में तैनात कर्मचारियो के लिए ही इ. डी.सी. जारी किए जाने है, डयूटी पर तैनात दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों को ई.डी .सी नहीं मिल रही है । स्कूल प्रवक्ता संघ राज्य चुनाव आयोग से पुनः आग्रह करता है कि सभी कर्मचारियों के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी करे और सभी कर्मचारी अपने अपने लोकतंत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सके।