शुक्रवार को जिला के इन स्थानों पर टीकाकरण आयोजित होगा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
01:44:20 pm, Thursday, 29 April 2021
- 1059
चंबा, 29 अप्रैल (विनोद): 30 अप्रैल को होने वाले टीकाकरण शिविरों की जिला स्वास्थ्य विभाग ने सूची जारी कर दी है। टीकाकरण बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 30 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम.सी.एच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, कोलहडी, शक्ति देहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड तीसा
30 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, उप स्वास्थ्य केंद्र गुलेरी, गाड़फरी, लेसुई, थनेईकोठी, गनेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगेईगढ़, झज्जाकोठी, जसोरगढ़, नकरोड़ मेें आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड किहार
30 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल सिविल हॉस्पिटल सलूनी में टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर
30 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला उप स्वस्थ्य केंद्र चोनौता, लामू में और शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी
30 अप्रैल स्वस्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, उप स्वास्थ्य केंद्र गुरांड़, रजेरा काकला गुडेई में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य खंड समोट
30 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड समौट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, उप स्वास्थ्य केंद्र पा तका और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काकीरा छलाडी समोट, सिहुंता में शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं। अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
Tag :