राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि 31 मई तक बढ़ी
प्रदेश सरकार ने दूसरी बार इसकी समयावधि बढ़ाने का फैसला लिया
चम्बा, 24 मई (विनोद): आखिरकार जिसकी संभावना जताई जा रही थी उसी को सरकार ने अमलीजामा पहनाया है। सोमवार को आयोजित हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह तीसरा मौका है जब सरकार ने एक ही माह में कोरोना कर्फ्यू की समयावधि काे लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई और इसमें कोविड के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। प्रदेश में दूसरी बार कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया है। इससे पहले पांच मई को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में सात मई की सुबह 6 बजे से 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को लागू करने का निर्णय लिया था तो 15 मई काे आयोजित हुई कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी जिसमें इस समयावधि को बढ़ाते हुए इसे 26 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रखने का फैसला लिया था। प्रदेश में कोविड के नये मामलों में कमी पिछले दो दिनों के दौरान देखने को मिली है और इसे कोरोना कर्फ्यू का प्रभाव माना जा रहा है।
Tag :