रमजान के महीने में 152 ग्राम चरस सहित दो धरे
नाके के दौरान कोटी चौक पर पुलिस को यह सफलता हासिल हुई
चम्बा, 26 अप्रैल ( विनोद): रमजान के पाक महीने में जहां लोग अपने गुनाहों से तौबा करते हैं तो वहीं कुछ लोग इस पाक महीने में भी नापाक व गैरकानूनी हरकतों को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते हैं। सोमवार की शाम को एक ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब तीसा मार्ग पर पुलिस ने कोटी के पास पिकअप सवार दो लोगों को 152 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस की टीम ने जब कोटी के पास सोमवार को शाम के समय नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक पिकअप वाहन वहां आया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका। चालक के साथ बैठा व्यक्ति पुलिस को देख हड़बड़ा गया और उसने एक लिफाफे को अपने पैर के नीचे छुपाने का प्रयास किया। उसकी इस हरकत पर पुलिस को उस पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने उस लिफाफे को चेक किया तो उसके अंदर 152 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को जब्त कर लिया साथ ही पुलिस ने चालक व उसके साथ सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया। दोनों के खिलाफ चंबा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान माजिद मोहम्मद निवासी गांव करकोट डाकघर जुंगरा व शरीफ मोहम्मद निवासी गांव कंदोड़ी डाकघर जुंगरा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि कोटी में पुलिस टीम ने पिकअप सवार दो लोगों को चरस के साथ पकड़ा है।
Tag :