मकान में आग लगने से युवक जिंदा जला
माता-पिता ने समय रहते मकान से सुरक्षित बाहर निकल कर अपनी जान बचाई
चम्बा की आवाज
प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की आग में जलने से मौत हो गई तो साथ ही उसका घर भी आग की भेंट चढ़ गया। मकान में सोए हुए युवक के माता-पिता समय रहते मकान से बाहर निकल आए जिस वजह से उनकी जान बच गई। यह घटना प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की है। जानकारी अनुसार वीरवार रात को कर्म चंद का परिवार खाना खाने के बाद सोया हुआ था तो कर्म चंद का 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार भी अपने कमरे में सोया हुआ था। अचानक से मकान में आग लग गई। कर्म चंद अपनी पत्नी लता के साथ समय रहते मकान से बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन कमान की ऊपरी छत सोए उसका बेटा राजेंद्र कुमार खुद को बचा नहीं पाया और उसकी इस आग में जलने से मौत हो गई। मकान भी पूरी तरह से जल गया। इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो उसने मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों का पता लगाने की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो साथ ही बाद में अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। काफी मश्क्कत के बाद आग को बुझा लिया गया लेकिन राजेंद्र को बचाया नहीं जा सका।
Tag :