10:56 pm, Thursday, 2 January 2025

मंत्रिमंडल की बैठक: भरमौर-पांगी को ये विकास के तोहफे मिले

मुख्यमंत्री द्वारा भरमौर-पांगी दौरे पर की गई घोषणाएं हुई पूरी

चंबा, (विनोद): मंत्रिमंडल की बैठक में भरमौर-पांगी की मांगों पर स्वीकृति की मुहर लगी। मंगलवार को प्रदेश राजधानी शिमला में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इन निर्णयों में जिला चंबा के विकास के तोहफे भी मिले। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। विभिन्न मंचों पर अपने जिला चंबा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनता की मांगों को पूरा करने के लिए की गई घोषणाओं को इस मंत्रिमंडल की बैठक में अमलीजामा पहनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में तहत जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर-पांगी के लिए नये तोहफों की स्वीकृति प्रदान की गई। इस विधानसभा क्षेत्र के किलाड़ में जल शक्ति विभाग का मंडल तथा भरमौर क्षेत्र के सांच(पांगी) में जल शक्ति विभाग का नया उपमंडल खोलने को स्वीकृति दी गई।

 

गौरतलब है कि प्रदेश उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पांगी के दौरे के दौरान किलाड़ (पांगी) में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए घाटी में जल शक्ति विभाग का मंडल व पांगी के ही साच में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने की घोषणा की थी।
जिला चंबा के डल्हौजी में वायु सेना केंद्र डल्हौजी के लिए भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को नियमों और निर्देशों में छूट प्रदान करते हुए एक विशेष मामले के तहत मोतिटिब्बा में 766 वर्गमीटर भूमि एक रुपए टोकन मूल्य पर स्थानान्त्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंगलवार को आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जिला चंबा के भरमौर विधानसभा के दायरे में आने वाले शिक्षा खंड मैहला की ग्राम पंचायत सुनारा के ततारी गांव, ग्राम पंचायत फाट्टी गैहरा के अटाला गांव, पांगी के किलाड़ की ग्राम पंचायत शूण के गांव टांवा और ग्राम पंचायत सेचू के गांव पुष्वाश चस्क में राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान की गई।

भरमौर-पांगी विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने मंत्रिमंडल में भरमौर-पांगी के विकास को लेकर की गई घोषणाओं को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि 70 वर्षों से पांगी की जनता को जल शक्ति विभाग का मंडल और साच में उपमंडल न होने की वजह से अपने कार्यों को करवाने के लिए कभी चंबा तो कभी भरमौर आना पड़ता था।
यहीं नहीं घाटी में नये प्राथमिक स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान कर प्रदेश कैबिनेट ने पांगी को तोहफा दिया है। इसके अलावा भरमौर के दायरे में आने वाले शिक्षा खंड मैहला में नये प्राथमिक स्कूलों को खोलने की मांग को इस बैठक में पूरा किया गया है। इसके लिए समस्त भरमौर-पांगी की जनता मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती है।
ये भी पढ़ें……….
. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया।
. इस वजह से आज से कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट हुए बंद।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में नाबालिग से रेप के आरोप में पति की गिरफ्तारी, पुलिस जांच शुरू

मंत्रिमंडल की बैठक: भरमौर-पांगी को ये विकास के तोहफे मिले

Update Time : 10:21:22 pm, Tuesday, 30 November 2021

मुख्यमंत्री द्वारा भरमौर-पांगी दौरे पर की गई घोषणाएं हुई पूरी

चंबा, (विनोद): मंत्रिमंडल की बैठक में भरमौर-पांगी की मांगों पर स्वीकृति की मुहर लगी। मंगलवार को प्रदेश राजधानी शिमला में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इन निर्णयों में जिला चंबा के विकास के तोहफे भी मिले। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। विभिन्न मंचों पर अपने जिला चंबा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनता की मांगों को पूरा करने के लिए की गई घोषणाओं को इस मंत्रिमंडल की बैठक में अमलीजामा पहनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में तहत जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर-पांगी के लिए नये तोहफों की स्वीकृति प्रदान की गई। इस विधानसभा क्षेत्र के किलाड़ में जल शक्ति विभाग का मंडल तथा भरमौर क्षेत्र के सांच(पांगी) में जल शक्ति विभाग का नया उपमंडल खोलने को स्वीकृति दी गई।

 

गौरतलब है कि प्रदेश उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पांगी के दौरे के दौरान किलाड़ (पांगी) में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए घाटी में जल शक्ति विभाग का मंडल व पांगी के ही साच में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने की घोषणा की थी।
जिला चंबा के डल्हौजी में वायु सेना केंद्र डल्हौजी के लिए भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को नियमों और निर्देशों में छूट प्रदान करते हुए एक विशेष मामले के तहत मोतिटिब्बा में 766 वर्गमीटर भूमि एक रुपए टोकन मूल्य पर स्थानान्त्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंगलवार को आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जिला चंबा के भरमौर विधानसभा के दायरे में आने वाले शिक्षा खंड मैहला की ग्राम पंचायत सुनारा के ततारी गांव, ग्राम पंचायत फाट्टी गैहरा के अटाला गांव, पांगी के किलाड़ की ग्राम पंचायत शूण के गांव टांवा और ग्राम पंचायत सेचू के गांव पुष्वाश चस्क में राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान की गई।

भरमौर-पांगी विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने मंत्रिमंडल में भरमौर-पांगी के विकास को लेकर की गई घोषणाओं को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि 70 वर्षों से पांगी की जनता को जल शक्ति विभाग का मंडल और साच में उपमंडल न होने की वजह से अपने कार्यों को करवाने के लिए कभी चंबा तो कभी भरमौर आना पड़ता था।
यहीं नहीं घाटी में नये प्राथमिक स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान कर प्रदेश कैबिनेट ने पांगी को तोहफा दिया है। इसके अलावा भरमौर के दायरे में आने वाले शिक्षा खंड मैहला में नये प्राथमिक स्कूलों को खोलने की मांग को इस बैठक में पूरा किया गया है। इसके लिए समस्त भरमौर-पांगी की जनता मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती है।
ये भी पढ़ें……….
. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया।
. इस वजह से आज से कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट हुए बंद।