प्रदेश के इन तीन नेताओं ने पेश की अनोखी मिशाल
क्या जिला चम्बा का कोई नेता ऐसा करने की हिम्मत जुटा पाएगा
चम्बा की आवाज, 19 मई (ब्यूरो): कोविड काल में कई ऐसे प्रमाण देखने को मिले हैं जिसमें कुछ लोग दूसरों की मदद के लिए इस तरह आगे आए कि वे दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए। इसी सूची में प्रदेश के इन तीन नेताओं का भी नाम शामिल है। इन नेताओं ने अपने क्षेत्र के लोगों को मुसीबत के इस समय में सहारा देने के लिए अपने स्तर पर हाथ आगे बढ़ाया है। जिला चम्बा के नेता कब ऐसा करेंगे यह तो वे ही बता सकते हैं लेकिन यहां हम उन तीन नेताओं की बात कर रहें हैं जिन्होंने सही मायने में अपने क्षेत्र का जनसेवा होने का प्रमाण पेश करते हुए पांच एंबुलैंसे मुहैया करवाई है। कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह और विधायक जगह सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोगियों के लिए दो-दो एंबुलैंस स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोविड मरीजों को लाने और ले जाने के लिए भी एक एंबुलैंस दी है। वाहन चालक और पेट्रोल का खर्च भी स्वयं उठा रहें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इंद्रदत्त लखनपाल ने गांधी हेल्पलाइन के माध्यम से जो भी मदद की गुहार लगा रहें है उसे यह मदद दी जा रही है। इन विधायकों ने कोविड संक्रमितों की मदद के लिए नई पहल की है। हालांकि जिला चम्बा के नेताओं ने भी अपने-अपने स्तर पर सैनिटाइजर व राशन जैसी मदद बीते वर्ष की थी लेकिन अभी तक किसी भी विधायक ने उपरोक्त विधायकों की तरह कोई पहल नहीं की है। शायद अगले कुछ दिनों में वे भी ऐसे किसी कार्य को अंजाम दे।
Tag :