चंबा, 17 जनवरी(विनोद): जिला चंबा के शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित हरिपुर पंचायत के भंडारका गांव में पोलिंग बूथ के समीप अचानक असमान से उड़ता हुआ कौवा जमीन पर गिर गया। जिससे से उसकी मौत हो गई। कौवे के मरने के बाद लोगों ने दहशत का महौल बन गया। मौके पर मौजूद पोलिंग स्टाफ ने तुरंत पशुपालन विभाग टीम को सूचित किया जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कौवे के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए। जानकारी के मुताबिक हरीपुर पंचायत के भंडारका गांव में जब मतदान चले रहे थे तो उसी दौरान अचाने असमान से उड़ात कौवा जमीन पर गिर गया। उसे तड़पता देखकर वहां पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत उसकी सूचना पशुपानल विभाग को दे दी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कौवे को अपने कब्जे में लिया और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।
पोलिंग बूथ पर कौवा गिरने से दहशत पैदा हुई।
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 02:44:54 pm, Sunday, 17 January 2021
- 692
Tag :
Popular Post