पैराफिट की वजह से बची दो जिंदगियां।

पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे मार्ग पर मक्की से भरा ट्रक सड़क पर पलटा

चंबा,17 फरवरी (विनोद) : बुधवार को पठानकोट -चम्बा एनएच मार्ग पर नैनीखड्ड के पास बडीमोड़ पर मक्की से भरा ट्रक सड़क के बीचों बीच पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी अनुसार ट्रक चालक हितेश कुमार निवासी साहू जोकि ट्रक नंबर एच पी -73ए – 0311 में मंगलवार देर रात को चम्बा से मक्की लेकर अपने पठानकोट की और रवाना हुआ लेकिन जब यह ट्रक रात करीब एक बजे नैनीखड्ड के समीप बड़ीमोड़ पर पहुंचा तो चालक ने मोड़ को काटने की कोशिश की लेकिन मोड़ काटते वक्त ट्रक में लोड मक्की की कुछ एक बोरियां चालक की साइड वाली पीछे की बॉडी पर जा गिरी जिससे ट्रक की बॉडी का एक फटा मक्की की बोरियों के वजन से टूट गया जिसके कारण चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया और ट्रक मोड़ को काटते हुए सड़क के बीचोंबीच गिर गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि ट्रक गिरने के बाद पैराफिट की वजह से वह खाई में जाने से बच गया। हादसे के उपरांत ट्रक में सवार चालक व परिचालक ट्रक की परिचालक साइड वाली खिड़की से बाहर निकलने में कामयाब हुए और पूरी तरह से सुरक्षित रहे। ट्रक का भी मामूली नुकसान हुआ है। ट्रक को समय रहते ही घटनास्थल से निकाल लिया गया।