×
9:15 pm, Tuesday, 14 January 2025

पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला

शव की पहचान बिलासपुर निवासी को रूप में की गई तो नालागढ़ में भी था घर

चम्बा की आवाज, 28 मई (ब्यूरो): शुक्रवार को पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पेड़ पर लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना गया। यह मामला आत्म हत्या या फिर हत्या से जुड़ा हुआ है इस बारे जांच करने में पुलिस जुट गई है।जानकारी के अनुसार मंडी जिले के बल्ह थाना के दोयरे में आने वाले गलमा पंचायत के पारगी गांव में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिला। पंचायत उपप्रधान गोपाल की सूचना पर बल्ह पुलिस ने मौके पर आकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक के पास से एक मोबाईल फोन और उसका आधार कार्ड मिला है। मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान जगदीश चंद पुत्र महंत राम निवासी गांव अमरपुर जिला बिलासुपर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक का एक और घर तहसील नालागढ़ जिला सोलन में भी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति झाड़ फूंक व पूजा-पाठ कर लोगों का इलाज करता था तथा बल्ह में अक्सर उसका आना जाना था। बीती रात संदिग्ध परिस्थितों में उसकी लाश गलमा स्थित खड्ड के किनारे एक पेड़ पर लटकी हुई मिली। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला

Update Time : 06:28:04 pm, Friday, 28 May 2021

शव की पहचान बिलासपुर निवासी को रूप में की गई तो नालागढ़ में भी था घर

चम्बा की आवाज, 28 मई (ब्यूरो): शुक्रवार को पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पेड़ पर लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना गया। यह मामला आत्म हत्या या फिर हत्या से जुड़ा हुआ है इस बारे जांच करने में पुलिस जुट गई है।जानकारी के अनुसार मंडी जिले के बल्ह थाना के दोयरे में आने वाले गलमा पंचायत के पारगी गांव में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिला। पंचायत उपप्रधान गोपाल की सूचना पर बल्ह पुलिस ने मौके पर आकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक के पास से एक मोबाईल फोन और उसका आधार कार्ड मिला है। मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान जगदीश चंद पुत्र महंत राम निवासी गांव अमरपुर जिला बिलासुपर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक का एक और घर तहसील नालागढ़ जिला सोलन में भी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति झाड़ फूंक व पूजा-पाठ कर लोगों का इलाज करता था तथा बल्ह में अक्सर उसका आना जाना था। बीती रात संदिग्ध परिस्थितों में उसकी लाश गलमा स्थित खड्ड के किनारे एक पेड़ पर लटकी हुई मिली। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।