पति की सांसे चलती रहें इसलिए घंटों ऑक्सीजन मास्क पकड़े रही पत्नी
चंबा, 13 मई (विनोद): कॉविड महामारी के बीच हम सब परेशान हैं लेकिन इन सब परेशानियों और मुश्किलों के बीच अगर साथी का साथ मिल जाए तो रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो मुश्किलें घुटने टेक ही देती हैं। कॉविड महामारी में विचलित करने वाली तस्वीरों के बीच एक बुजुर्ग दंपती की तस्वीर हिम्मत देती है। विकट हालात में हर पल जीवन साथी के संग खड़े रहने का यह दृश्य पानीपत के सिविल अस्पताल में दिखा। संक्रमित बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हाे रही थी। लगातार ऑक्सीजन मास्क बांधने से कान दर्द करने लगे। इसके बिना सांस भी नहीं आ रही थी। पति को सांसें देने के लिए बुजुर्ग महिला घंटों ऐसे ही मास्क पकड़कर बैठी रहीं। इस दृश्य को देखकर हर कोई यह कहने से खुद को रोक नहीं पा रहा था कि सही मायने में जीवनसाथी होने का यही मतलब होता है।
Tag :