×
11:27 am, Monday, 13 January 2025

नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला धरा

चंबा,1 फरवरी (विनोद): सदर पुलिस थाना की टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को दो वर्ष के बाद सुनियोजित तरीके से पालमपुर के मरंडा से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी बलविंदर और आरक्षी अभिषेक शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के यशपाल ने सरोल गांव में आधार कार्ड केंद्र की आड़ में नौकरी देने की बात कहकर करीब सौ लोगों से 30 लाख रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया था।

आरोपी के ठगी का शिकार होने वाले लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में अब तक 23 लोग आरोपी द्वारा ठगी करने की बात कह चुके हैं। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी मगर आरोपी अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गचा देने का प्रयास कर रहा था। मगर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला धरा

Update Time : 06:52:34 am, Monday, 1 February 2021

चंबा,1 फरवरी (विनोद): सदर पुलिस थाना की टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को दो वर्ष के बाद सुनियोजित तरीके से पालमपुर के मरंडा से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी बलविंदर और आरक्षी अभिषेक शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के यशपाल ने सरोल गांव में आधार कार्ड केंद्र की आड़ में नौकरी देने की बात कहकर करीब सौ लोगों से 30 लाख रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया था।

आरोपी के ठगी का शिकार होने वाले लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में अब तक 23 लोग आरोपी द्वारा ठगी करने की बात कह चुके हैं। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी मगर आरोपी अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गचा देने का प्रयास कर रहा था। मगर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।