×
10:33 am, Wednesday, 15 January 2025

नीलम नैयर के सिर सजा अध्यक्ष पद का ताज

जनसाली वार्ड से जीत की हैट्रिक बनाने वाली पार्षद सीमा कश्यप उपाध्यक्ष बनी

चंबा 18 जनवरी (विनोद): नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष पद का ताज एक बार फिर से सदर विधायक पवन नैयर की धर्मपत्नी नीलम नैयर के सिर सजा। जनसाली वार्ड से लगातार तीसरी बार पार्षद पद का चुनाव जीतने वाली सीमा कश्यप को नगर परिषद चंबा का उपाध्यक्ष बनाया गया। इन दोनों नामों को लेकर किसी भी प्रकार का विरोध प्रकट नहीं हुआ जिसके चलते नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

सोमवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई तो साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नीलम नैयर व सीमा कश्यप को भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर सदर विधायक पवन नैयर मौजूद रहे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात नगर के मुख्य बाजार में सदर विधायक की अगुवाई में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा पार्षदों के सम्मान में जश्न रैली निकाली गई।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

नीलम नैयर के सिर सजा अध्यक्ष पद का ताज

Update Time : 08:13:20 am, Monday, 18 January 2021

जनसाली वार्ड से जीत की हैट्रिक बनाने वाली पार्षद सीमा कश्यप उपाध्यक्ष बनी

चंबा 18 जनवरी (विनोद): नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष पद का ताज एक बार फिर से सदर विधायक पवन नैयर की धर्मपत्नी नीलम नैयर के सिर सजा। जनसाली वार्ड से लगातार तीसरी बार पार्षद पद का चुनाव जीतने वाली सीमा कश्यप को नगर परिषद चंबा का उपाध्यक्ष बनाया गया। इन दोनों नामों को लेकर किसी भी प्रकार का विरोध प्रकट नहीं हुआ जिसके चलते नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

सोमवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई तो साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नीलम नैयर व सीमा कश्यप को भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर सदर विधायक पवन नैयर मौजूद रहे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात नगर के मुख्य बाजार में सदर विधायक की अगुवाई में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा पार्षदों के सम्मान में जश्न रैली निकाली गई।