नगर परिषद डल्हौजी की चुनावी जंग हुई दिलचस्प

नगर परिषद के 9 वार्डो के लिए 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने।

डल्हौजी, 31 दिसंबर (विनोद): 31 दिसंबर को नगर निकायों के चुनाव के लिए नामांकन भरने वालों के लिए नाम वापिस लेने की समयावधि के समाप्त होने के साथ ही नगर परिषद डल्हौजी के 9 वार्डों से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। 9 वार्डों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नगर परिषद डलहौजी का इस बार का चुनाव बेहद रोचक होने जा रहा है क्योंकि यह पहला मौका है जब न सिर्फ इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं बल्कि एकआध सीट को छोड़ दिया जाए तो बाकी में त्रिकोणीय व बहुकोणीया मुकाबला होने जा रहा है। इस नगर परिषद के 7 वार्डों में त्रिकोणीय तो वार्ड नंबर 8 में मुकाबला बहूकोनिया हो गया है। वार्ड नंबर 6 मैं सिर्फ दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं जिस वजह से इस वार्ड में सीधा मुकाबला होने जा रहा है। यूं तो डलहौजी नगर परिषद जनसंख्या के हिसाब से कोई विशेष मायने तो नहीं रखती है लेकिन पर्यटन नगरी होने की वजह से इस नगर परिषद के चुनावों को लेकर सरकार व विपक्ष के साथ-साथ आम जनमानस की भी उत्सुकता बनी रहती है।

डल्हौजी नगर परिषद के मतदाताओं की बात करें तो यहां 3314 वोटर हैं, जिनमें 1789 पुरुष और 1525 महिलाएं है। किस वार्ड से कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटा हुआ है उनके नाम वार्ड सहित इस प्रकार से हैं। वार्ड नंबर 1 से चंद्रकांता, रीना और लता, वार्ड नंबर 2 से तिलक राज, अजय सिंह और भान सिंह, वार्ड नंबर 3 से तमन्ना, रेनू बाला और ललिता देवी, वार्ड नंबर 4 से ज्योति, रेनू पठानिया और सुमन कला, वार्ड नंबर 5 से वंदना कुमारी चड्ढा, कमलकेश और संजीव पठानिया, वार्ड नंबर 6 से रेनू वर्मा और रानी शर्मा, वार्ड नंबर 7 से हरप्रीत सिंह ,परमजीत सिंह और शिवानी शर्मा, वार्ड नंबर 8 से वंदना देवी, श्वेता महाजन, ईशा महाजन और उषा देवी व वार्ड नंबर 9 से प्रवीण कुमार,  प्रतिमा ठाकुर और संजय मैदान में हैं। नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह की प्रक्रिया वीरवार को पूरी हो गई जिसके चलते अब चुनावी प्रचार अपने पूरे योवन पर पहुंच जाएगा।