×
5:51 pm, Monday, 13 January 2025

डल्हौजी के विकास को लेकर अखबारी नेता सक्रिय हुए

डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने ब्यान जारी कर यह बात कही

चम्बा, 29 मई (विनोद): डल्हौजी के विकास का श्रेय लेने के लिए अखबारी नेता सक्रिय हो गए है। डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि नगर परिषद डल्हौजी के विकास का श्रेय मनोज चड्ढा को जाता है। डल्हौजी नगर परिषद का अध्यक्ष रहते हुए मनोज चड्डा ने इस पर्यटन नगरी के माल रोड के सौंदर्यकर्ण का कार्य शुरू किया था लेकिन कोविड व नगर परिषद के चुनावों की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब कुछ अखबारी नेता इस कार्य को लेकर झूठी वाहवाही जुटाने में जुट गए हैं। इन पार्षदों ने कहा कि बीते वर्ष मनोज चड्ढा ने मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से 90 लाख रुपए का राशि नगर परिषद डल्हौजी के विकास हेतु जारी करवाई। इस राशि के माध्यम से कई विकास कार्यों को शुरू किया गया तो कईयों की निविदा प्रक्रियाओं पूरी की गई। इनमें से कई कार्य पूरा हुए लेकिन कोविड महामारी की वजह से और नगर निकायों के चुनावों की घोषणा के कारण कुछ कार्य शुरू नहीं हो सके। डल्हौजी माल रोड के सौदर्य कर्ण का कार्य शुरु हुआ तो सुभाष चौक से लेकर गांधी चौक तक इंटर लॉकिंग टाइलों के कार्य को भी आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस सड़क के किनारे लगी रेलिंग को ठीक करवाने का कार्य आज भी आवंटित है। सदर बाजार की गलियों में इंटर लॉक टाइल्स बिछाई गई, वार्ड नं 3 में ग्रिल्स लगवाई गई। वार्ड नं 1 के स्लाठ रोड मे इंटर लॉक टाइल्स का कार्य रीना जरयाल के देखरेख में करवाया गया जो शीघ्र ही पूरा होने वाला है। पार्षदों ने कहां कि डल्हौजी के वार्ड नं 6 राजमहल रोड पर इंटर लॉक टाइल्स बिछाई तो पैराडाइज कॉलोनी के लिए भी सड़क का निर्माण करवाया। यहीं नहीं कोर्ट रोड से कथलग गांव के रोड का कार्य भी शुरू किया गया जो जल्द ही पूरा होने वाला है। पार्षदों ने कहा कि मनोज चड्ढा ने लगातार तीन बार नगर परिषद अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस पर्यटन नगरी के लोगों की परेशानियों को कम करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग अखबारी नेता बनकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में इन कार्यों पर अपनी मोहर लगाने में प्रयासरत है। लेकिन डल्हौजी की जनता सब कुछ जानती व समझती है।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

डल्हौजी के विकास को लेकर अखबारी नेता सक्रिय हुए

Update Time : 11:51:13 am, Saturday, 29 May 2021

डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने ब्यान जारी कर यह बात कही

चम्बा, 29 मई (विनोद): डल्हौजी के विकास का श्रेय लेने के लिए अखबारी नेता सक्रिय हो गए है। डल्हौजी पार्षद हरप्रीत सिंह उर्फ मोनू ,ज्योति देवी, बंदना कुमारी व रेणु जरयाल ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि नगर परिषद डल्हौजी के विकास का श्रेय मनोज चड्ढा को जाता है। डल्हौजी नगर परिषद का अध्यक्ष रहते हुए मनोज चड्डा ने इस पर्यटन नगरी के माल रोड के सौंदर्यकर्ण का कार्य शुरू किया था लेकिन कोविड व नगर परिषद के चुनावों की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब कुछ अखबारी नेता इस कार्य को लेकर झूठी वाहवाही जुटाने में जुट गए हैं। इन पार्षदों ने कहा कि बीते वर्ष मनोज चड्ढा ने मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से 90 लाख रुपए का राशि नगर परिषद डल्हौजी के विकास हेतु जारी करवाई। इस राशि के माध्यम से कई विकास कार्यों को शुरू किया गया तो कईयों की निविदा प्रक्रियाओं पूरी की गई। इनमें से कई कार्य पूरा हुए लेकिन कोविड महामारी की वजह से और नगर निकायों के चुनावों की घोषणा के कारण कुछ कार्य शुरू नहीं हो सके। डल्हौजी माल रोड के सौदर्य कर्ण का कार्य शुरु हुआ तो सुभाष चौक से लेकर गांधी चौक तक इंटर लॉकिंग टाइलों के कार्य को भी आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस सड़क के किनारे लगी रेलिंग को ठीक करवाने का कार्य आज भी आवंटित है। सदर बाजार की गलियों में इंटर लॉक टाइल्स बिछाई गई, वार्ड नं 3 में ग्रिल्स लगवाई गई। वार्ड नं 1 के स्लाठ रोड मे इंटर लॉक टाइल्स का कार्य रीना जरयाल के देखरेख में करवाया गया जो शीघ्र ही पूरा होने वाला है। पार्षदों ने कहां कि डल्हौजी के वार्ड नं 6 राजमहल रोड पर इंटर लॉक टाइल्स बिछाई तो पैराडाइज कॉलोनी के लिए भी सड़क का निर्माण करवाया। यहीं नहीं कोर्ट रोड से कथलग गांव के रोड का कार्य भी शुरू किया गया जो जल्द ही पूरा होने वाला है। पार्षदों ने कहा कि मनोज चड्ढा ने लगातार तीन बार नगर परिषद अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस पर्यटन नगरी के लोगों की परेशानियों को कम करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग अखबारी नेता बनकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में इन कार्यों पर अपनी मोहर लगाने में प्रयासरत है। लेकिन डल्हौजी की जनता सब कुछ जानती व समझती है।